Page 2 of 2

Re: प्यारी माँ

Posted: 07 Nov 2014 20:31
by rajaarkey
साथी संगी सखी सहेली माँ हीँ होती हैँ
हमदर्द व हमराज अकेली माँ हीँ होती हैँ
दुध पिलाऐ लहु पिलाऐ और पिलाऐ आँसु
दुःख सुःख के हर रंग को झेली माँ हीँ होती हैँ
हँस हँस कर बाहोँ मेँ झुलाऐँ रो रो बिठाऐँ डोली
धुप और छाओँ मेँ सँग सँग खेली माँ हीँ होती हैँ
जिस की छाओँ मेँ हर मौसम हर पहर हो इतमीनान
ऐसी एक महफुज हवेली माँ हीँ होती हैँ
आते जाते मौसम के बदलाओ से आगाह
बुझ ले जो हर पहेली माँ हीँ होती हैँ
जिस के लम्स से जलती आँख को हो शबनम का ऐसशाश
ठंडी ठंडी चाँद हथेली माँ हीँ होती हैँ
चेहरे फिके पर जाए उड जाऐँ रंग
जब भी देखो नई नवेली माँ हीँ होती हैँ

Re: प्यारी माँ

Posted: 07 Nov 2014 20:32
by rajaarkey
ईश्वर का वरदान है माँ
हम बच्चों की जान है माँ
मेरी नींदों का सपना माँ
तुम बिन कौन है अपना माँ
तुमसे सीखा पढ़ना माँ
मुश्किल कामों से लडना माँ
बुरे कामों में डाँटती माँ
अच्छे कामों में सराहती माँ
कभी मित्र बन जाती माँ
कभी शिक्षक बन जाती माँ
मेरे खाने का स्वाद है माँ
सब कुछ तेरे बाद है माँ
बीमार पडूँ तो दवा है माँ
भेदभाव ना कभी करे माँ
वर्षा में छतरी मेरी माँ
धूप में लाए छाँव मेरी माँ
कभी भाई, कभी बहन, कभी पिता बन जाती माँ
ग़र ज़रूरत पडे तो दुर्गा भी बन जाती माँ
ऐ ईश्वर धन्यवाद है तेरा दी मुझे जो ऐसी माँ
है विनती एक यही तुमसे हर बार बने ये हमारी माँ