पछतावा

Horror stories collection. All kind of thriller stories in English and hindi.
Jemsbond
Silver Member
Posts: 436
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पछतावा

Unread post by Jemsbond » 20 Dec 2014 09:02

रामदास दोपहर में भोजन करने आता है। माधुरी पढ़कर लौटती है और पाप के साथ बैठकर भोजन करती है। रामवती सबसे बाद में भोजन करती है। कहती है माधुरी को ठीक से पढ़ाना। अगले माह वार्षिक परीक्षा है। रामवती कहती है आप तो बहुत पढ़े-लिखे हैं, थोड़ा पढ़ा दिया करो। रामदास कहता है – मुझे कहां फुरसत है ? मैं दिनभर थाने में सिर फोड़ता हूं। रामवती कहती है – ठीक है मैं पढ़ा लूंगी। रामदास कहता है – तुम मेरी रानी महारानी हो, नाराज क्यों हो रही हो ? तुम नाराज होती होतो तुम्हारे गालों पर गड्ढे पड़ जाते हैं। शर्मिला टैगोर जैसी लगती हो। रामवती कहती है – और नहीं मिला उदाहरण – नर्गिस, मीनाकुमारी, हेमामालिनी, रेखा। रामदास कहता है – बस एक-एक दिन के बाद कहता जाऊंगा। इधर आ जाओ, तुम तो एक अच्छी पत्नी हो। एक हवलदार सिपाही की बीबी हीरोइन बन जाए। मैं इनको क्या नहीं मानता। रामवती कहती है – अब थाने में जाओगे या मगज मारते रहोगे। रामदास जवाब देता है – नहीं, श्रीमती जी। मैं जा रहा हूँ। रामदास थाने में जाकर अपना काम करने लगता है। एक कोटवार आकर बताता है कि गुरुवाइन डबरी में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या, सुदा एवं जैता यादवों ने कर दिय है। गाँव में दहशत है। रामदास इसे जातीय हिंसा मानता है। गुरुवाइन डबरी के सतनामी परिवार के लोगों की हत्या हो जाती है।
मुंगेली क्षेत्र में यादवों और ठाकुरों का आतंक है। रामदास तुरंत थानेदार एम.ए.खान साहब को सूचना देता है। रामदास हत्या का जुर्म दर्ज कर लेता है। अपराध पंजीबद्ध कर थानेदार साहब तुरंत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पुलिस अधीक्षक, कलेक्ट, एसडीओ को सूचना देता है। तत्काल मोटरसाइकिल से गुरुवाइन डबरी, सोनपुर रामदास को पीछे बैठाकर बंदूक लेकर रवाना हो जाता है। चार सिपाहियों को साइकिल से आने के लिए बोल जाते हैं। मुंशी संतोष मिश्रा को ताने में छोड़ जाते हैं, कोई अधिकारी आए तो, चले गए बोल देंगे। आधे घंटे बाद गुरुवाइन डबरी पहुंच जाते हैं। घर के बाहर गाँव वालों की भीड़ लगी रहती है। थानेदार साहब मोटरसाइकिल दूर खड़ा कर देता है। लाश के पास चला जाता है। तीन लाशें दरवाजे के बाहर गली में पड़ी हुई थी। घर के आंगन में दो महिलाओं एवं दो बच्चों की लाशें पड़ी थी। सबकी सामूहिक हत्या, फरसा, लाठी, भाले से की गई थी। बड़ा वीभत्स दृश्य था। जो देखे उसी की आँखों में आंसू टप-टप झर रहे थे। रामदास स्वंय रो उठता है। दो मासूम बच्चों का सर धड़ से अलग कर दिए गए थे। अन्य बड़े लोगों के भी सर काट दिए गए थे। बड़े निर्मम ढंग से हत्या की गई थी। थानेदार साहब, साक्ष्यों का बयान लेता है। कई लोगों ने हत्यारों को भागते देखा था। हत्यारे भागते-भागते यह भी कह गए थे जो गवाही देगा उसे व उसके परिवार सहित हत्या कर दी जाएगी। आसपास के गाँवों में हत्या की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई थी। गाँव-गाँव में सशस्त्र लोग इकट्ठा हो रहे थे, हथियारबंद हो रहे थे। सभी को जान की सुरक्षा का भय सताने लगा था। गाँव-गाँव से लोग देखने आने लगे। गाँव के एक मुखिया सम्पन्न किसान की हत्या की गई थी। जो चन्दा एवं खाद्य सामग्री नहीं देने देता था, बल्कि गाँव में हत्यारों का विरोध करता था। उससे वे सारे अभियुक्त भयभीत थे। रामदास सभी लोगों को समझाता है। हत्यारों को शीघ्र पकड़कर जेल में बंद करा देंगे। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेली अस्पताल लाया जाता है। फिर रामदास पोस्टमार्टम के लिए लाश भिजवा देता है। सामूहिक हत्या की सूचना पाकर कलेक्टर, डीआईजी, पुलिस अदीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का मुआयना करने दल बल के साथ पहुंचते हैं। रामदास व थाने मोटरसाइकिल से पहले पहुंच जाते हैं। गाँव के लोगों से पूछताछ और जानकारियां लेते हैं। कलेक्टर साहब का मनबेधी बघेल मुखबिर है। महाराज – इस क्षेत्र में यादवों एवं ठाकुरों का आतंक है, इसलिए सतनामी लोग जान बचाकर एक गाँव से दूसरे गाँव भाग रहे हैं। वे हमारी बहू-बेटियों की इज्जत लूट रहे हैं। धन सम्पत्ति भी लूट रहे हैं। एक लाख रुपए की मांग भेजी थी। नहीं तो हत्या कर देने की धमकी दी थी। आज दिन दो बजे समूह में दस बारह लोग सशस्त्र लाठी, तलवार, फरसा, भाला लेकर आए थे। पैसे की मांग रखी, नहीं देने पर परिवार के सारे सदस्यों सहित आक्रमण कर हत्या कर डाली एवं घर से सारे जेवर, रुपए-पैसे लूटकर ले गए। बड़ी निर्ममतापूर्वक हत्या की गई सर ! क्षेत्र के गाँव-गाँव में हत्या की खबर पहुंच गई है। यदि हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शांति भंग हो सकती है। कलेक्टर साहब की आँखों में आंसू आ गए। उधर सारे अधिकारी भी अपने रुमाल से आंसू पोंछने लगे। बड़ी गमगीन स्थिति बन गई। कलेक्टर साहब ने मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मृतक के भाई ने कहा – सर हमें सहायता नहीं चाहिए बल्कि हत्यारों को जल्दी पकड़वा दें। पुलिस अधीक्षक आश्वासन देते हैं। चार सशस्त्र गार्ड गाँव में सुरक्षा के लिए तैनात कर जाते हैं। रात को मुंगेली थाने में आकर बैठकर अधिकारी विचार-विमर्श करते हैं। आसपास के थानों से पुलिस फोर्स बुलवा लेते हैं। सभी थाने हत्या की सूचना भिजवा देते हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए आधएश प्रसारित कर देते हैं। हत्यारे पथरिया थाने की ओर भागे थे। दूसरे दिन अखबारों में गुरुवाइन डबरी हत्याकांड मुख्य पृष्ठ पर फोटो सहित प्रकाशित होता है। दूसरे ही दिन मुंगेली, पण्डरिया, कुण्डी, लोरमी, पथरिया आदि क्षेत्रों में सबको जानकारी मिल जाती है। सबी क्षेत्रों से हत्यारों को पकड़ने की मांग तेज होने लगती है। सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि, मंत्री सभी गाँव पहुंचते हैं। पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन देते हैं। उधर विधानसभा में इस हत्याकांड पर गर्मागरम चर्चा होती है। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। परन्तु हत्यारे इधर-उधर भागते फिर रहे थे। पकड़ में नहीं आ रहे थे। वे रामदास के लिए चुनौती बन गए थे। थानेदार साहब ने रामदास से कहा जैसा भी बने उन्हें पकड़ो। नहीं तो हम लोगों की खैर नहीं। लोकसभा में मिनी माता सांसद बिलासपुर ने इस हत्याकांड को जोरदार ढंग से रखा कि मेरे पुत्रों की हत्या छत्तीसगढ़ में हो रही है। सामूहिक रूप से एक साथ सात लोगों की हत्या और हत्यारे शहर में खुले घूम रहे हैं। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं करूंगी। मिनी माता की आँखों से आंसू झर-झर बहने लगते हैं। सभी सांसद एक महिला सांसद को रोते देखकर गमगीन हो उठते हैं। पूरा संसद शोक में डूब जाता है। श्रीमती इंदिरा गांधी गृहमंत्री से बोलती हैं हत्यारों को शीघ्र पकड़ने के लिए। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश दें। गृहमंत्री संसद में आश्वासन देते हैं कि मैं मुख्यमंत्री को फोन से निर्देश दे रहा हूँ कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए। मुख्यमंत्री तुरंत मुंगेली जाने के लिए कलेक्टर बिलासपुर को कहते हैं। कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक मुंगेली के लिए रवाना हो जाते हैं।
रामदास लाश की पोस्टमार्टम शव परीक्षण गृह में कराकर जेल गाड़ी में भरकर परिजनों को सौंप देता है। शवों को गुरुवाइन डबरी में ले जाकर मुक्तिधाम में दफन कर दिया जाता है। वहां आसपास के हजारों लोग मिट्टी में सम्मिलित होते हैं। सभी लोग संकल्प एवं कसमें खाते हैं कि अब जो भी सतनामी भाइयों की हत्या करेगा उसकी भी हत्या कर दी जाएगी। हत्या का बदला हत्या से लिया जाए। उग्र भीड़ के रूप में सभी लोग वहां संगठित हो गए। पूरे क्षेत्र से आवाज उठने लगी थी। क्रिया कर्म कर सभी अपने गाँव चले गए थे। कमिश्नर, कलेक्टर सभी थाने में बैठकर आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे। लालपुर में हेलीकॉप्टर उतरता है। साथ विधायक डॉ. खेलनराम अनुसूचित जाति मंत्री गणेशराम अनंत भी आते हैं। श्री गणेशराम अनंत भी मुंगेली के विधायक रह चुके थे। मुख्यमंत्री महोदय रेस्ट हाउस आते हैं। अधिकारियों से आवश्यक चर्चा करते हैं। अपराधियों को शीघ्र पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को डांट लगाते हैं। पुलिस अधीक्षक अपने नीचे वाले अधिकारियों को डांट लगाते हैं, क्राइम अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपराधियों को पकड़ने की हिदायतें देते हैं। मुख्यमंत्री महोदय, गणेशराम अनंत, डॉ. खेलनराम, कार में और गुरुवाइन डबरी के दो थानेदार, रामदास पहले मोटरसाइकिलों पर पायलेटिंग करते गए। गाँव से बाहर दूर कारें, जीपें खड़ी कर पैदल गाँव जाते हैं। एक काफिला के रुप मे जा रहे थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री से कहा – सर, मैं कल आया था। सहायता करने का आश्वासन देकर गया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा – ठीक है। और चलने लगते हैं। तेज तर्रार आईसीएस श्री गणेशराम अनंत जी ने पुलिस अधीक्षक को डांटते हुए कहा – मिस्टर अपराध बहुत बढ़ रहे हैं और एक ही जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। रोको, नहीं तो अपना सामान बांध लो। मुख्यमंत्री ने अनंत जी को रोका। यहां संतप्त परिवार के आंगन में गए। स्थल को देखा। बरामदे में खाटें बिछाई गई थी। मुख्यमंत्रीजी, मंत्री, विधायक सभी खाटों में बैठे। ग्रामीणों से मिले एवं मृतक व्यक्ति के छोटे भाई से भी मिले। मुख्यमंत्री जी ने सांत्वना दी, कहा – भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। अभी तक साथ रहना था। मुख्यमंत्री कलेक्टर को संतप्त परिवार के एक वयस्क सदस्य को सरकारी नौकरी में रखने एवं राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं। गाँव में छह माहतक पुलिस चौकी खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश भी देते हैं। इस जघन्य हत्याकाण्ड से मुख्यमंत्री का दिल दहल जाता है। अन्य मंत्री और विधायक तो फूट-फूट कर रो पड़ते हैं। हत्यारों ने मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा था। मुख्ममंत्री हेलीकॉप्टर से भोपाल चले जाते हैं। गृह विधायक को स्थिति सम्भालने के लिए छोड़ जाते हैं।
गुरुवाइन डबरी में दशकर्म के दिन पाँच हजार लोग बहुत दूर-दूर के, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव के प्रबुद्ध सतनामी, नैतन, मण्डारी, महंत गुरू, गोसाई सभी लोग सम्मिलित होने आए हैं। एक बड़ी सभा होती है। सभी एक होने, संगठित होने के लिए संकल्प लेते हैं। डॉ. खेलनराम सबको संगठित रहने के लिए कहते हैं। इस हत्या के लिए सरकार की कटु आलोचना करते हैं। दशकर्म में सभी नहाते एवं सामूहिक भोज खाकर रात में अपने-अपने घर जाते हैं। रामदास भी भोज में सम्मिलित होता है। रामदास भी संकल्प लेता है कि जब तक मैं हत्यारों को पकड़ नहीं लूंगा, घर नहीं जाऊंगा। वहीं से चार सशर्त्र सिपाही लेकर पैदल गाँव-गाँव खोजने चल देता है। रामदास एवं उसके सहयोगी सिपाही दिन-रात चलते थे। गाँव-गाँव में रामदास का स्वागत एवं भोजन की व्यवस्था होती थी। आवश्यक पूर्ण सहयोग ग्रामीणों से मिल रहा था। नौजवान युवक भी साथ-साथ चलने लगे थे। रामदास को तीन दिन बाद ग्राम साकेत मुंडीपार के जंगल में उनके होने की खबर मिली। हत्यारे नदी के किनारे मिले। एक साथी भोजन पानी के लिए गया था। उसने ग्रामीणों को धमकाकर भोजन की मांग की। ग्रामीण युवकों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की और मंगल सिंह को रस्सी से बांधकर बैठा लिया। रामदास भी उस गाँव पहुंच गया। उसके साथियों ने खूब पुलिस पिटाई कर पूछना शुरू किया। आखिर में हत्या कबूल कर उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दे दी। रामदास सशस्त्र सिपाहियों के साथ-साथ गाँव के दस जवान नवयुवकों को लेकर मंगलसिंह के साथ नदी किनारे आधे घंटे में पहुंच गए।
मंगल सिंह को पूरी रात मार पड़ती रही। मंगल संह जोर से चिल्लाया पुलिस, पुलिस। रामदास ने दो लात और मारा। आरक्षकों ने भी पिटाई की। जैता रावत एवं उसके साथियों ने आवाज पहचान ली औरनदी के पार पानी के रास्ते भागने लगे। रामदास व साथियों ने दैड़कर तीन आदमियों को पकड़ लिया. शेष आधे नदी के मंझधार में पहुंच गए थे। रामदास ने आवाज दी – रुक जाओ, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। रामदास हवाई फायर करता है। सामने वाला शेर सिंह यादव वहीं खड़ा हो जाता है। बीच नदी में वे लोग डर के मारे कांपने लगते हैं। रामदास फिर दो फायर करवाता है। अगर जंगल के बीच नदी में गोली पड़ती है। मछलियां तड़प-तड़प कर मर जाती हैं। मछलियों के रक्त से पानी लाल हो जात है. सबके बीच लाल पानी बहने लगता है। गोली चलने की आवाज सुनकर नदी किनारे उस पार भीड़ बढ़ने लगती है। भीड़ से मारो-मारो सालों को की आवाज आने लगती है। उधर भीड़ में लाठी सब्बल वाले लोग नदी के किनारे पानी में आ जाते हैं। रामदास फिर चिल्लाता है यदि भागोगे तो मारे जाओगे। गिरफ्तार हो जाओगे तो शायद जान बच जाए, जैता यादव वृद्ध रहता है। सभी को समझाता है। चारों ओर से घिर गए हैं। उधर भी खतरा है। इसलिए गिरफ्तार होना ठीक है। रामदास हथियार को नदी के किनारे फेंकने को कहता है। सभी अपने अस्त्र-शस्त्र जमीन में फेंक देते हैं। सभी पानी से बाहर आ जाते हैं। रामदास व साथी चारों ओर से घेर लेते हैं। रस्सी हथकड़ी से दोनों हाथों को बांध देते हैं। रामदास व साती गांव वाले लड़के सभी पैदल चलकर रात भर में मुंगेली थाना पहुंच जाते हैं। रामदास सबको लॉकअप में बंद कर देता है। रामदास थानेदार साहब को जानकारी देता है। लॉकअप में बंद कर दिया हूँ। बहुत जोखिम एवं जान को खतरे में डालकर गिरफ्तार किया है। वहां के ग्रामीण नव युवकों के सहयोग की जानकारी देता है। थानेदार खान साहब की इज्जत बच जाती है। थानेदार साहब चायपीकर थाने पहुंचता है। सभी अखबारों को जानकारी पहुंचाता है। रामदास को धन्यवाद देता है। रामदास को नहाने-धोने के लिए छोड़ देता है। रामदास अपने निवास में सभी लोगों को ले जाता है। रामवती माधुरी को जगाता है। रामवती दरवाजा खोलती है, रामदास को देखकर खुश हो जाती है। भीड़ को देखकर घबरा जाती है। रामदास बताता है कि पकड़ने में इन लोगों ने सहयोग किया है। रामवती सबके लिए चाय बनाती है। रामदास सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देता है। युवक लोग बोलते हैं कि हत्यारों को पकड़वाना हमारा दायित्व था। सो हमने किया। सबी लड़के चाय पीकर अपने-अपने गाँव चले जाते हैं। थानेदार श्री खान साहब टेलीफोन से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को हत्यारे गिरफ्तार होने की सूचना देते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, कमिश्नर को गिरफ्तारी की सूचना देते हैं। कलेक्टर महोदय द्वारा मुख्यमंत्री को जानकारी दी जाती है। मुख्यमंत्री फोन से नई दिल्ली सांसद मिनी माता को जानकारी देते हैं। मिनी माता प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को धन्यवाद देती है। कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, आईजी वरिष्ठ अधिकारियों का दल प्रेस फोटोग्राफर सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित मुंगेली के लिए प्रस्थान करते हैं। मुंगेली थाने में हत्यारों को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सभी अधिकारी ताने में बैठकर अपने बयान दर्ज कराते हैं। श्री खान थानेदार त्वारा रामदास के सहयोग से सभी अभियुक्तों की हत्या कबूल करे के बयान देते हैं। सभी खूंखार अपराधियों को पकड़ने वाले रामदास हवलदार को आईजी साहब ने एक हजार रुपए ईनाम एवं प्रशंसा पत्र 15 अगस्त को बिलासपुर में गृहमंत्री के हाथ से देने की घोषणा करते हैं। रामदास को सभी अधिकारी गिरफ्तारी करने के लिए बधाई देते हैं। रामदास को कई पुरस्कार मिल गए थे इसलिए रामदास ने मैंने अपना कर्तव्य मानकर किया हूँ सर, कहकर ईनाम के लिए आभार व्यक्त करता है। भीड़ में रामदास जिंदाबाद के नारे लगते हैं। रामदास हाथ जोड़कर नमस्कार करता है।

शासन द्वारा मुंगेली थाने के सभी स्टाफ, अफसरों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित कर ज्वाइन करने के निर्देश होते हैं। रामदास मुंशी का पाली थाने में स्थानांतरण होता है। सभी लोग अपना प्रभार देकर चले जाते हैं।

Jemsbond
Silver Member
Posts: 436
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पछतावा

Unread post by Jemsbond » 20 Dec 2014 09:03

रामदास कार्यमुक्त होकर पाली थाने जाने के लिए मुंगेली से बस में बैठते हैं। मुंगेली से बिलासपुर। बिलासपुर से बस द्वारा पाली चले जाते हैं। बस थाने के पास रुकती है। थानेदार साहब टी.एस.एक्का को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देता है। एक्का साहब सामदास जोकी के कार्य पद्धति के बारे में सुन चुके थे। रामदास का स्वागत करता है। कहते हैं – रामदास जैसे मुंगेली थाने का आदर्श रूप बनाया था, वैसा पाली थाना आदर्श बनाओ। रामदास कहता है कि सर, आपके मार्गदर्शन और सहयोग से वैसा ही बन जाएगा। हम लोग प्रयास करेंगे। रामदास की ईमानदारी, व्यवहारकुशलता अच्छे वर्कर, कानून के जानकार, नागरिकों से अच्छा संबंध, सभी अधिकारियों से अच्छा संबंध। एक्का साहब को एक और सहयोगी मिल जाता है। एक्का साहब मुंशी के प्रभार में रख देता है। रामदास कार्य प्रभार लेता है। रामदस पहले थाने के अभिलेख, शस्त्रागार, के अभिलेख को ठीक करता है। अपराध पंजी, उपस्थिति बंजी, केस बुक, रुका पुस्तिका। व्यक्ति मस्त। कार्यालय को एक दिन में ठीक कर लेता है। कोटवार से ताने की सफाई कराता है। एफआईआर पंजी को भी ठीक करता है। रामदास को एक क्वार्टर जो मुंशी का खाली रहता है, थाने केम्पस में आबंटन कर देता है। एक-दो दिन रूम की सफार् तो कोटवारों से कराता है। रामदास दो दिवस की छुट्टी लेकर सामान लेने मुंगेली जाता है। रामवती, माधुरी रामदास से पूछती है कि स्थान कैसा है? कमरा ठीक है कि नहीं ? रामदास बताता है कि सभी ठीक है। दरोगा साहब भी ठीक है। रामदास सामान की पैकिंग कोटवार को बुलाकर करता है। मुंगेली से मेटाडोर पाली के लिए किराए पर ले लेता है। ट्रांसपोर्ट कंपनी का मेटाडोर था, जो सामान ले जाने का काम करते थे। रामवती सभी रसोई के सामान को पैक बक्से में करती है। सिर्फ रात में खाना बनाने के सामान छोड़ देती है। बाकी सामान कोटवार लोग कर देते हैं। रामदास नए थानेदार मटल बंजारे साहब से भेंट करता है। बंजारे साहब रामदास से परिचित थे। बंजारे साहब अम्बिकापुर से आए थे। जटिवार वहीं थे। रामदास मुंगेली थाने के बारे में सभी कुछ बता देता है। विधायक महोदय के बारे में बताता है। सब ठीक है। नमस्ते कहकर चला जाता है।

दूसरे दिन मेटाडोर में सामान भरकर रामदास रामवती, माधुरी सामने बैठकर मुंगेली से पाली पहुंच जाते हं। रामदास घर के सामने मेटाडोर खड़ी करवाता है। थाने से तीन कोटवार एक कुली बस स्टैण्ड से पकड़कर सामान खाली कराता है। रामवती रसोई के सामान को जमाती है। रामदास कोटवार को पलंग, कुर्सी, पेटी, अलमारी, पंखा, कूलर, गेहूं, चना, चावल के ड्रम घंटे भर में सामान उतारकर जमा देते हैं। रामवती, माधुरी स्नान करके भोजन बनाने के लिए तैयारी करती है। कोटवार से बाजार से सब्जी मंगाता है। मेटाडोर को किराया देकर छोड़ देता है।रामदास भी स्नान करके कपड़े पहनकर थाने में जाता है। दरोगा साहब बैठे रहते हैं। साहब पूछते हैं – रामदास पूरे सामान सहित आ गए ? रामदास कहता है – सर मेरी एक बच्ची है एवं मेरी पत्नी। तीन प्राणी। एक्का साहब कहते हैं – अच्छा... अच्छा। रामदास कल से कमाल दिखाओ। थाने को चुस्त-दुरुस्त करो। रामदास ने जवाब दिया – ठीक है सर...। कल से काम शुरू। सर सुबर की परेड में आप भी आइए ना। सबका परिचय और ड्यूटी हो जाएगा। रामदासअपने निवास चला जाता है। रामवती बढ़िया दाल, भात, बैंगन की भुजी पकाती है। टमाटर, धनिया, हरी मिर्च की चटनी। तीनों एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। नई जगह में परिचय बाद में होता है।बगल वाले कमरे में रामप्रकाश पाण्डे आरक्षक रहते थे। उसके दोनों बच्चे माधुरी के संग खेलने, परिचय करने घर में आते हैं। दोनों में जल्दी परिचय हो जात है। रात अदिक हो रही थी, रामदास राजू को को घर जाने को कहता है। राजू अपने घर चला जाता है। रामवती की नींद नई जगह में नहीं पड़ती है। माधुरी सो जाती है। रामवती रामदास को कहती है – नींद नहीं आ रही है। रामदास कहता है प्रयास करते हैं। नई जगह में थोड़ी देर में नींद आएगी। पति पत्नी रतिरस लीन हो जाते हैं। रतिक्रीड़ा के बाद दोनों थोड़ी देर गप मारते हैं। दोनों की नींद कब पड़ती है, सुबह सात बजे नींद खुलने पर पता चलता है। रामवती सुबह उठकर चाय बनाती है, परन्तु अपने लिए। रामदास चाय नहीं पीते थे। पान, तम्बाकू भी नहीं खाते थे। मांस, मछली, दारू, चोंगीका नामनहीं लेते थे। पूरे पंडित महंत के गुण थे। रामदास सुबह आठ बजे थाना पहुंच जाते हैं। सुबह परेड में सलामी लेता है। सभी लोगों से परिचय भी हो जाता है। थानेदार साहब रामदास के कारनामे सभी लोगों को सुनाता है – रामदास ने कई खूंखार हत्यारों को पकड़ा है। आईजी साहब से इनाम भी मिला है। रामदास सभी आरक्षकों को कहता है – साथियों सभी मिलकर देश सेवा करेंगे। पाली थाना को आदर्श थाना बनाने के लिए सभी कड़ परिश्रम कर अपराधियों को पकड़ेंगे। दारू, जुआ, सट्टा सभी को बंद कराएंगे। ये सामाजिक बुराई है। दरोगा साहब सबको हिदायत देकर ड्यूटी बांट देते हैं। रामदास थाने में बैठे-बैठे रंगीन पेनों से सभी रजिस्टरों को लिख रहे थे। प्रगति प्रतिवेदनों को रंगीन स्याही से ग्राफ बना रहे थे। जिससे वर्षानुसार अपराधी की जानकारी देखते ही प्राप्त हो जाए। सभ अपराधों को वर्षवार सारणी बना रहेथे। रामदास ने कोयला चोरी का ग्राफ बनाया। विभाग में जाकर क्यों न आज वाले डम्पर को पकड़ा जाए ? रामदास ने तत्काल एक शस्त्रधारी आरक्षक को बुलाया। संतराम सड़क से जो कोयला भरकर बिलासपुर की ओर जाए रोक लेना। अवैध टेकरियां चल रही हैं। सबको थाने परिसर में खड़ी कर दो। बिना लाइसेंस, परमिट के सवारी ढो रहे थे। रामदास ने थानेदार से कहा – सर चालान बनाकर न्यायालय में पेश कर देते हैं। तभी ठीक होंगे। बड़े साहब ने हस्ताक्षकर कर कोर्ट भेज दिया। कोर्ट में जुर्माना जमाकर जीप छोड़ी गई। इस कार्यवारी से अवैध वाहनों का चलना बंद हो गया। एक अवैध रूप से चल रही अम्बिकापुर विडियो कोच बस को बिना परमिट चला रहे सन्तराम ने पकड़ा। फिर इसका चालान बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। भारी राशि दण्ड केरूप में बस मालिक को भरना पड़ा। दूसरे दिन बस मालिकों ने थानेदार से शिकायत की कि नया आया मुंशी हम सब लोगों को जबरदस्ती तंग कर रहा है। एक्का साहब ने सबको डांटा – तुम लोगों को शर्म नहीं आती, एक ईमानदार कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करते हो। ये सब मेरे आदेश से हो रहा है। थानेदार ने दुत्कार दिया। बस मालिक मुँह लटकाए चले गए। आरक्षक संतराम ने एक और कोयला से लदे ट्रक को रोककर थाने के सामने खड़ा कर दिया। रामदास ने ट्रक के कागजात मांगे। ट्रक ड्राइवक ने कागजात दिखाए। परन्तु कोयला का कोई परमिट नहीं दिखा पाया। रामदास ने चोरी का केस दर्ज कर लिया। एक्का थानेदार ने चालान बनाकर न्यायालय में उसी दिन प्रस्तुत भी कर दिया। न्यायादीश महोदय को चोरी वाला केस कर ट्रक को जप्त कर लिया गया। ट्रक मालिक रामू अग्रवाल बिलासपुर से आया। रिश्वत देने की पेशकश परन्तु दरोगासाहब एवं रामदास नहीं माने। रामू अग्रवाल धमकी देकर चला गया – मैं देख लूंगा, तुम लोग क्या समझते हो ? मेरा भाई विधायक है। रामदास ने कहा – ठीक है, कुछ कहना है कोर्ट में कहना। दूसरे दिन कोयला से भरे ट्रक थाने में खड़े कर दिए गए। किसी के पास परमिट भी नहीं था। जो परमिट पास दिखाया गया, दो बार समय बीत गया था। सबके विरुद्ध अवैध परमिट का मामला पंजीबद्ध कर जाँच के लिए स्वयं रामदास एवं एक्का साहब गए। बांकी मोंगरा खान के पास था। बांकी मोंगरा गेवराकोयला खदान जाकर जाँच का कार्य प्रारंभ किया। कोयला खदान के गेट पास, सिक्यूरिटी गार्ड के रजिस्टर को उस पास परमिट को को नोट करना शुरू किया। एक हजार रुपए के परमिट में दस हजार टन कोयला कई महीनों से ले जा रहे थे। रामदास ने सभी रजिस्टरों से उतार एवं फोटोकॉपी कर सुरक्षा गार्ड से ले लिया। एक्का एवं रामदास महाप्रबंधक गेवरा प्रोजेक्ट के कार्याल में गए । परमिट नम्बर का मिलान किया गया। परमिट का पास तो एक हजार टन था जिसकी तारीख से माह बीत गया था। महाप्रबंधक से बयान लिया। महाप्रबंधक को जानकारी दी कि इस परमिट के द्वारा ट्रांसपोर्टरों ने एक लाख रुपए का कोयला चोरी करवया है। अभी तो दस हजार टन कोयले की चोरी पकड़ी गई है। रामदास ने संबंधित सुरक्षा गार्डों, सेल्स मैनेजर, सुपरवाइजर एवं प्रबंधक के बयान लिए। इस चोरी काण्ड में संतरी से लेकर अधिकारी तक शामिल थे। सबका पुरातन अभिलेख लेकर चोरी एवं शासकीय धन को हानि पहुंचे एवं अवैध रूप से ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए अपराध पंजीबद्ध रामदास कर लेता है। दूसरे दिन चालान बनाकर न्यायालय बिलासपुर में प्रस्तुत कर देते हैं। न्यायाधीश महोदय अपराध रजिस्टर कर लेते हैं। सभी लोगों को गिरफ्तार करने का वारंट भी काट देते हैं। सभी ट्रकों को जब तक निर्णय न हो जाए, खड़ी करने का आदेश पारित कर देते हैं। दूसरे दिन अखबारों में छपा कि एक लाख टन चोरी का कोयला पकड़ा गया, जिसमें कोयला खदान के अधिकारियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जारी किए गए। कोयला खदान के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। करोड़ों रुपयों की कोयला चोरी का भण्डाफोड़ हो गया। बड़े अधिकारी उच्च न्यायालय से जमानत करवा आए। शेष सभी ट्रक ड्राइवरों को जेल में बंद होना पड़ा, फिर उच्च न्यायालय से इन लोगों को जमानत मिल गई। पुलिस अधीक्षक ने कोयला चोरी काण्ड का भण्डाफोड़ करने के लिए रामदास को बधाई दी एवं धमकियों से नहीं डरने की सलाह भी दी। पुलिस अधीक्षक ने एक्का साहब को निर्देश दिए कि रामदास को एक रिवॉल्वर आबंटन कर दें। रामदास को रिवॉल्वर मिल गया। एक्का साहब भी बहुत प्रसन्न हुए। रामदास के कारण पाली थाना का नाम अखबारों में छाया रहा। कोयला का स्थानांतरण करने के लिए आवेदन दिए।आईजी साहब ने पाली जाकर रामदास को बधाई दी कि कोयला माफिया को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया। इस प्रकरण से पुलिस महकमे के विश्वसनीय छवि में वृद्धि हुई। न ही पुलिस विभाग को सबा मामले में शामिल मानते हैं, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में विशेष जाँच मुख्य सुरक्षा अधिकारी से कराते हैं। सभी कोयला खदानों में गरही जांच चलती है। कोयला चोरी के अनेकों मामले प्रकाश में आते हैं। कोयला माफिया इन खदानों से पचार करोड़ रुपयों का कोयला जोरी कर हजम कर गए है। इसलिए सेल इंडिया ने परमिट जारी करने में सावधानी बरतना शुरु कर दिया। इससे शासन को अरबों रुपए का लाभ मिला। दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेज ने रामदास एवं एक्का थानेदार को छत्तीसगढ़ के लोग महोत्सव बिलासपुर के कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। रामदास एवं एक्का साहब की जोड़ी बन गई थी। इस प्रकार रामदास को कार्य करते हुए, पाँच माह हो गए थे। माधुरी को प्राथमिक पाठशाला पाली में कक्षा दूसरी में भर्ती करा दिया गया। माधुरी को छोड़ने रामवती प्रतिदिन सुबह सात बजे जाती है। कभी-कभी रामदास भी चला जाता था। एक दिन सुबह रामवती माधुरी को स्कूल छोड़ने जा रही थी। स्कूल के सामने एक मारुति वैन रुकी और माँ बेटी को फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर भागने जबरदस्ती खींच कर वैन में बैठाने का प्रयास किया गया। रामवती जोरजोर से चिल्लाती है – बचाओ-बचाओ। स्कूल के स्टाफ वाले आ जाते हैं। सभी बच्चे वैन को घेर लेते हैं। अपहरणकर्ता अपहरण नहीं कर पाते। हवाई फायर करके कोरबा की ओर धमकी देते हुए भाग जाते हैं कि आइंदे से कोयला ट्रक को पकड़ा तो जान से मार डालेंगे। रामवती रोती-रोती घर आती है। पूरे अपहरण का वाकया सुना देती है। रामदास थानेदार साहब को जानकारी देता है। थानेदार अपहरण के मामले में अज्ञात व्यक्ति एवं कोयला माफिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर लेते हैं। एक्का साहब स्वंय जांच के लिए पहल करते हैं। थानेदार पुलिस अधीक्षक को सूचना दी कि सर रामदास की पत्नी एवं बच्ची को कोयला माफिया द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया। स्कूल के सभी स्टाफ आ गए। चीखने एवं चिल्लाने से भीड़ जुट गई थी। मारुति वैन में फिल्मी स्टाइल में जबरदस्ती खींच कर ले जा रहे थे, जब माँ-बेटी ने इसका विरोध किया तब भाग खड़े हुए। पुलिस अधीक्षक ने रामदास की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा। रामदास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। रामदास के घर में सशस्त्र गार्ड लगा दिए गए। रामवती, माधुरी, रामदास को कोसते हैं कि तुम विभाग के बड़े ईमानदार बनते हो। ईमानदारी के कारण आज अपहरण होते-होते बच गया। खूब रोती है। यदि गोली मार देते तो तुम क्या कर लेते। रामदास बहुत समझाता है। माधुरी को अपनी छाती से चिपकाकर खूब रोती है। रामदास भी रोने लगता है कि सतनाम की कृपा से आज मेरा परिवार बच गया। रामदास रामवती को शांत कराता है। कहता है कि रामवती स्नान कर आज गुरुजी को अगरबत्ती, फल चढ़ाकर नारियल फोड़ दे। आज बाबाजी ने बचाया है। रामदास, रामवती माधुरी स्नान करके बाबाजी की चरण पादुका के चित्र की पूजा करते हैं। रामवती कहती है – तुम जैसे अन्य पुलिस वाले काम करते हैं, वैसे काम क्यों नहीं करते ? क्या तुम्हीं ने अकेले पुलिस विभाग को सुधारने का ठेका लिया है। तुम्हारे एक से, पुलिस विभाग की छवि थोड़ी सुधर जाएगी। जब सभी लोग रिश्वत के सहारे जी रहे हैं तो तुम क्यों ईमानदार बनते हो। तुम्हारी ईमानदारी से हम लोगों को क्या मिला, जलालत, अपहरण। रामवती साफतौर पर चेतावनी देती है – तुम आज से किसी दुनियादारी में मत पड़ना। नहीं तो मैं माधुरी को लेकर गाँव में रहूंगी। रामदास विचलित हो जाता है। एक तरफ कर्तव्य, ईमानदारी, दूसरी तरफ बीवी-बच्चे। रामदासअपने किए पर पछतावा करता है। रामवती को वचन देता है – मैं आज से ये सब नहीं करूंगा। भले रिश्वत नहीं लूंगा पर किसी को रोकूंगा भी नहीं। रामदास माधुरी को गले लगाकर खूब रोता है। रामवती भी रोती है। पड़ोस वाले आकर ढाढस बंधाते हैं। एक्का साहब भी आकर सांत्वना देते हैं। रामवती चाय बनाती हूं कहकर रसोई में चली गई। सभी लोग बैठे शोक मना रहे हैं। कोयला माफिया के बढ़ते हौसले को धिक्कार रहे थे कि पुलिस वालों के साथ ऐसा व्यवहारतो आम नागरिकों के साथ क्या नहीं हो सकता। रामवती की आँखें रोते-रोते सूख गई थी। चाय लेकर आती है। सब कोई समझाते हैं कि डरने की कोई बात नहीं है। एक्का साहब ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय कने तीन सशस्ज्ञ गार्ड घर में लगाने के लिए आदेश दिया है। बहुत सावधान होकर रहना पड़ेगा। फिर सभी थाने लौट जाते हैं। कोयला माफिया से सभी पुलिस वालों की माहवारी बंधी हुई थी। सब बंद हो गया। इसलिए सभी रामदास एवं एक्का साहब का विरोध करने लगे थे। ईमानदार दो बाकी सब बेईमान। इसलिए रामदास को स्टाफ के खूब विरोध का सामना करना पड़ रहा था। एक आरक्षक ने तो यहां तक कह डाला – सर, औप दोनों परिवार निश्चिंत और सम्पन्न हैं। मेरी तो पाँच-पाँच लड़कियां विवाह के लिए पड़ी हैं। तुम लोगों के कारण अवैध आमदनी बंद हो गई। अवैध परिवहन बंद हो गया। अवैध दारू, जुआ बंद होगया। सभी जगह से पूरे थाने के स्टाफ अफसर के लिए एक लाख रुपए माहवारी आता था। बंद होगया है। हमारे परिवार भूखों मरने की कगार पर आ गए हैं। सभी रामदास के खिलाफ एकजुट दिखे। तब थानेदार ने क्रोध में सिपाही को डांटा – तुमने बच्चे अधिक क्यों पैदा किए ? काम तो धेला भर का नहीं करते और बच्चे पैदा करने में अव्वल। सिपाही माफी मांगकर भाग खड़ा होता है। रामदास अपने कर्मों के लिए पछतावा करता है। परन्तु इतना सम्मान, इज्जत कहां मिलती। ईमानदारीपूर्वक कर्तव्य पूरा करने के लिए आज पुलिस विभाग में रामदास का नाम अमर है। मन को मसोस कर रह जाता है वह। रामदास सोचने लगता है कि आप जैसे पुलिस कर्मचारी जैसा कार्य करते हैं वैसा मैं भी करूंगा। ऐसा जरूर मन होता है। अखबार में अपहरणकाण्ड प्रमुखता से छपता है। ईमानदार पुलिस कर्मी रामदास का मन सांसत के मारे बेचैन हो जाता है। पुलिस विभाग से लेकर विधानसभा सत्र में भी विरोधी पक्ष के नेता अखबार को उछालते हुए कहते हैं कि राज्य में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जब ईमानदार पुलिस कर्मी रामदास के बीवी-बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकते, तो सामान्य नागरिकों का क्या होता होगा ? विधानसभा में विपक्षी सरकार को आड़े ह्थों लेते हैं एवं सरकार को कटघरे में खड़े कर देते हैं। जोरदार हंगामा होता है। गृहमंत्री से बयान देने की मांग करते हैं।
गृहमंत्री द्वारा विधानसभा में वक्तव्य दिया जाता है कि रामदास एक जांबाज, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार सिपाही है, उसकी सुरक्षा सरकार कर रही है। एक तीन के गार्ड निवास पर लगाए गए हैं। चौबीस घंटे सिपाही ड्यूटी पर लगाए गए हैं। कोयला माफिया को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। रामदास पुलिस विभाग की शान है। इन्होंने बड़े खूंखार अपराधियों को पकड़ा है। रामदास ने कोल इंडिया के अरबों के कोयला चोरी का भण्डाफोड़ किया है। इसमें विभाग के बड़े-बड़े अफसर फंस रहे हं। इसलिए रामदास के परिवार का अपहरण करने का प्रयास किया गया। गृहमंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट होकर सभा से बहिर्गमन कर गए। पुनः सदन में मुख्यमंत्री ने वक्तव्य दिया कि हम पूरी सुरक्षा की गारंटी करते हैं। अपहरणकर्ताओं को एक माह के भीतर पकड़वाएंगे। इसकी सीआईडी जांच होगी। विपक्षी नेताओं कर्तव्यनिष्ठ हवलदार की पदोन्नति करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि ऐसे जांबाज, ईमानदार कर्मचारी को पदोन्नति दी जाएगी। मुख्यमंत्री के बयान से विपक्ष सहमत होगया। सदन की कार्यवाही पूर्ववत चल पड़ती है। शाम सात बजे के समाचार में रामदास जोगी हवलदार पाली थाने कोक्रम से पूर्व पदोन्नति देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की है। रामदास के परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जावे। पुलिस विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को फोन से निर्देश दिए। उप पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने रामदास जोगी को हवलदार से सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी कर देते हैं। रामदास जोगी को पदोन्नति का आदेश पाली थाने में मिल जाता है। रामदास रामवती को पदोन्नति का आदेश दिखाता है। रामवती, माधुरी पुलिस आरक्षकों की सुरक्षा में दिन रात घर में कैद हो जाते हैं। रामवती का खिला चेहरा धीरे-धीरे मुरझे लगता है। कहीं भी स्वतंत्रतापूर्वक आ जा नहीं सकते थे। दो गार्ड हमेशा पीछ-पीछे रहते। सावन के महीने में रामदास रामवती से कहता है कि चलो आज मंदिर चलते हैं। माधुरी तैयार हो जाती है। रामवती कपड़े पहनकर तैयार हो जाती है। रामदास कपड़े पहनकर मंदिर के लिए तैयार हो जाते हैं। रामदास, रामवती, माधुरी आगे-आगे तथा पीछे-पीछे सशस्त्र गार्ड चलते हैं। दुकान से अगरबत्ती, माचिस, नारियल खरीदते हैं। मंदिर के पास से फूल, माला व प्रसाद खरीदते हैं। तालाब के घाट में पैर धोते हैं। पास में जूते उतार देते हैं। पाली के प्राचीन मंदिर में भगवान शंकर के शिवलिंग की पूजा अर्चना अगरबत्ती, फूल, नारियल, प्रसाद चढ़ाते हैं। रामवती, रामदास, माधुरी सुरक्षा गार्ड पूजा करते हैं। रामदास की सात वर्ष की सेवा में ये पदोन्नति मिल जाती है। कर्मचारी से अफसर के स्तर पर आ जाता है। रामवती पाली में ठीक नहीं रह पाती है। रामवती का मन उदास रहने लगा। माधुरी को घर में पढ़ाती थी। माधुरी परीक्षा में प्रथम स्थान पर आती है। कक्षा तीसरी में प्रवेश पाती है। रामदास जोगी एवं एक्का साहब की जोड़ी खूब जमती थी। दोनों अफसर बहुत सीधे सादे थे। किसी को परेशान नहीं करते थे। रामदास का सभी लोगों से समझौता हो जाता है। जीपें, बस, ट्रक, डम्पर चलने लगते हैं। देसी शराब, अंग्रेजी दुकान और सट्टा से मासिक वसूली में हिस्सा रामदास को दस हजार रुपए बिना मांगे घर में देकर चले जाते थे। रामदास को रामवती ने समझाया कि बिना रिश्वत मांगे कोई घर में राशि पहुंचाकर चला जाता है। इससे अच्छा तो कोई काम नहीं। तेरे को किसी से हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। न रिश्वत मांगने की। मेरी समझ में अब तुम आँख मूंदकर काम करो। यहां से ट्रांसफर करा लो। रामदास की समझ में आ जाता है। रामवती की गरीबी दूर होने लगती है। अधिकारी बनने पर घर को ठीक रखना पड़ेगा। कुर्सी, टेबल, सोफासेट एक माह के में खरीदता है। दूसरे माह रामवती के लिए सोने की चेन खरीदता है। इस प्रकार से प्रतिमाह घर में अतिरिक्त राशि रामवती के हाथ जाता रहता था। रामदास रुपयों को हाथ नहीं लगाता था। रामवती घर को सजाती है। रामवती का मन पूर्व की भांति प्रफुल्लित रहने लगता है। रामदास अपने घर पिताजी के नाम से एक हजार रुपए मनीआर्डर भेज देता था। झालर महंत के लिए पहनने के लिए खाकी वर्दी, कमीज, पुराने कमीज धोती, फुल पैंट भेज देता था। दो फसली खेती किसानी के लिए अतिरिक्त रुपए भेज देता था। इस प्रकार घर भी भरापूरा हो गया था। रामवती रुपए बचाकर जमा करते जा रही थी। दो वर्ष पाली में रह जाते हैं। माधुरी कक्षा पाँचवीं में पास हो जाती है। रामदास व रामवती बहुत खुश होते हैं। रामवती कहती है कि भगवान एक बेटा दे दे। रामदास बाबाजी का आह्वान कर कहता है कि सतनाम साहेब, मेरा घर पुत्र के बिना सूना है। यदि मेरे घर में पुत्र पैदा होगा तो गाँव में जैतखाम गड़वाऊंगा। गिरौदपुरी धाम में जोड़ा जैतखाम में ध्वजा इसी साल चढ़वाऊंगा। पति, पत्नी अगरबत्ती जलाकर पूजा करते हैं। बाबाजी को स्मरण करते हैं। रामवती के मुँह से आत्मा बोलती है – बेटा हमारी आत्मा भटक रही है। किसी की कोख खाली नहीं है। मैं तुम्हारा पुत्र बनकर रामवती के कोख से जन्म लेने पर ही मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। रामदासकहता है दादा जी आप मेरे पुत्र बनकर आओगे तो बहुत खुशी होगी। मणिदास की अत्मा चली जाती है। रामवती को होश आ जाता है। रामवती हाथ मुँह धोती है। खाना खाकर दोनों सो जाते हैं। रात में रामवती रामदास को रतिक्रीड़ा के लिए निवेदन करती है। शायद आज का दिन अच्छा है। मासिक धर्म से रामवती निवृत हुई रहती है। रामदास बाबाजी को स्मरण करता है। रामवती गर्भ उसी दिन धारण कर लेती है। रामदास अपने आप में व्यस्त रहने लगता है। रामदास कबी कोटजा, कभी करछोंटा, बिलासपुर न्यायालय की पेशी में जाने लगता है। रामवती अनमने ढंग से रहती है। तीन माह बाद रामवती को पूरा विश्वास हो जाता है कि गर्भधारण हो चुका है। रामदास को बताती है। रामदास बहुत खुश हो जाता है। माधुरी भी सयानी होने लगती है। माधुरी कक्षा 6 में पढ़ने लगती है। माँ को रसोई में सहयोग करती है। अब सभी काम माधुरी सीख गई थी। शाम के समय का भोजन माधुरी बनाती थी। रामवती को कुछ अच्छा नहीं लगता है। रामदास ईमली, अचार, आम, नींबू, करौंदा बाजार से खरीदकर लाता है। इस प्रकार से रामवती के नौ माह होने लगते हैं। रामवती अपनी माँ मंगली बाई को बुलाने के लिए रामदास को कहती है। रामदास एक गाँव सेंथरी बिलासपुर से लौटते हुए जाता है। माँ को अपने साथ बस में बैठाकर पाली ले आता है। रामवती माँ को झुककर प्रणाम करती है। माँ आशीर्वाद देती है – पुत्रों की माँ बनो। रामवती कहती है – माँ एक बेटा अच्छा स्वस्थ हो। माधुरी नानी को पैर छूकर प्रणाम करती है। नानी कहती है – मेरी बेटी सयानी हो रही है। माधुरी को चुम्मा लेती है। प्यार से गोदी में बिठा लेती है। माधुरी शाम को भोजन पकाती है। माधुरी नानी से पूछती है – मेरा भाई होगा या बहन। नानी बोलती है तुझे क्या चाहिए ? माधुरी कहती है मुझे तो भाई चाहिए। नानी कहती है – ठीक है, तुझे भाई मिलेगा। भोजन करने के बाद सब सो जाते हैं। माधुरी नानी माँ से कथा-कहानी कहने को कहती है। एक कथा परी रानी की कहती है। माधुरी सुनते-सुनते सो जाती है। सभी सो जाते हैं।

रामदास प्रसूता के लिए पूरे सामानों की लिस्ट लिख लेता है। दुकान से सामान लेकर आ जाता है। रामवती देखभाल अच्छे ढंग से माँ 15 दिन करती है। रामवती को माँ घुमाती-फिराती रहती है। धीरे-धीरे रामवती चलती है। पेट एकदम बाहर निकल जाता है। बच्चे का मुँह नीचे हो जाता है। रामवती की पीड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। दिनभर रामवती प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। मंगली बाई बेटी को सांत्वना देती रहती है। माधुरी भी माँ के पास बैठी रहती है। रामदास इधर से उधर चलता रहता है। रातभर पीड़ा से सभी नहीं सो पाते। रामवती को घर के आंगन में चलवाती रहती है। सुबह पाँच बजे आदिवासी मोहल्ले की झोंपड़ियों से मुर्गे की बांग सुनाई देती है। रामदास कहता है – सुबह अस्पताल में भर्ती कर देंगे। मंगली कहती है ठीक है। रामवती की पीड़ा अचानक बढ़ जाती है। माँ द्वारा रावती को थोड़ा जोर से धक्का देने के लिए बोलती है। रामवती जोर से चिल्लती है – अई माँ...। बच्चे का मुँह बाहर दिखने लगता है। मंगली हाथ से बच्चे के सिर को छूती है। मंगली रामवती को कहती है – बेटी सिर किनारे आ गया है। जरा हिम्मत से जोर से धक्का लगा। रामवती पसीने से लथपथ देखती है। माँ की सांत्वना पाकर रामवती पीड़ा सह जाती है। एकाएक पीड़ा बढ़ती है। मंगली बाई बच्चे का सिर पकड़कर बच्चे को बाहर निकाल लेती है। बच्चा बहुत स्वस्थ रहता है। इसलिए रामवती को तकलीफ ज्यादा होती है। अस्पताल में होती तो डॉक्टर लोग आपरेशन कर देते। माँ के सधे हाथों से बच्चा साधारण ढंग से पैदा हो जाता है। बच्चा रंग रूप में सुन्दर था, दादाजी के ऊपर गया था। मंगली रामवती के कपड़े बदलती है। बच्चे को गरम पानी से नहलाती है। रामदास बच्चे को टॉवेल में लपेटकर गोद में लेता है। चूमने, दुलारने, प्यार करने लगता है। माधुरी को एक खिलौना भाई मिल गया था। माधुरी नानी के साथ रह रही थी। बहुत प्रसन्न थी। घर में खुशी का माहौल था। बच्चे के रोने से पड़ोसी देखने के लिए आने लगते हैं। थानेदारिन भी आ जाती है। थाने परिसर के सारे घरों को पता चल जाता है कि रामवती के बहुत दिनों के बाद लड़का हुआ है। थाना के आरक्षक एवं दरोगा साहब रामदास से कहते हैं कि ऐसे काम नहीं चलेगा। दो किलो लड्डू मंगाओ। रामदास आरक्षक को भेजकर लड्डू मंगाता है। थाने में आरक्षक सभी लोगों को लड्डू बांटते हैं। परिसर में सभी घरों में सिपाही द्वारा लड्डू भिजवाते हैं। थाने में आने-जाने वालों को मालूम हो गया और पाली में हल्ला हो गया कि छोटे दरोगा साहब के लड़का हुआ है। सभी लोगों ने बधाइयां दी। रामदास गद्गद होकर बधाई स्वीकार कर रहे थे। रामदास गाँव में, ससुराल, सभी रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजता है। गाँव जाकर स्वयं माँ, बाबूजी को ले आता है। गाँव के अन्य मित्रों को निमंत्रण देता है। गाँव में लड़का होने का समाचार फैल जाता है। सभी दोस्त लोग अच्छी पार्टी देने के लिए जोर दे रहे थे। सभी को छट्ठी का निमंत्रण देकर आ गया। रामदास छट्ठी की तैयारी में लग जाता है। घर में मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। पाली के रेस्ट हाउस को अधिकारियों के लिए आरक्षित करा लेता है। रामवती एवं बच्चा दोनों ठीक रहते हैं। रामदास घर में विचार करते हैं कि गाँव से मंगल चौका, आरती एवं पंथी पार्टी बुलाया जाए। रतनपुर से रतनपुरिया भजन मंडली को नंत्रण दे दिया जाए। दोनों जगह सिपाही भेज कर नारियल एवं निमंत्रण देते हैं। सभीलोग जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। रामदास के पूरे परिवार वाले बड़े पिताजी जगतारणदास, मनमोहनदास भाई, बहन मनोरमा तीन बच्चों के साथ आ जाती है। घर में सोने के लिए जगह नहीं बचती। दरोगा साहब एक्का के बाहर वाले एक कमरे में दरी बिछाकर पुरुष लोग सो जाते हैं। कुछ लोग रेस्ट हाउस में सोते हैं। पूरनदास एवं एक सिपाही निवास के बगल में खाली पड़ी जगह में चालीस बाई साठ के टेंट लगा देते हैं। दौ सौ कुर्सियां लगा देते हैं। पूरे थाने परिसर में मेला जैसा माहौल रहता है। बच्चे लोग नाचते गाते रहते हैं। उझल कूदकर खुशियां मना रहेथे। रामदास ने भोजन बनाने के लिए एक होटल वाले को ठेका दे दिया था। जो दो दिन पहले से घर की रसोई बना रहे थे। पाली के मशहूर रसोइया पंडित श्यामरतन पाण्डेय भोजन बना रहे थे। बहुत बढ़िया भोजन पकाकर खिला रहे थे। पूरे थाना परिसर में दो दिन से किसी के घर में भोजन नहीं बना। सब एक साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। एक परिवार के सदस्य जैसे बन गए थे। एक्का साहब ने कहा – वाह... भई रामदास, तुमने तो सब लोगों को एक सुख की डोर में बांध दिया। रामदास ने कहा – सर ! आपकी मेहरबानी से हो रहा है। सभी आरक्षक व व परिवार उसके काम में हाथ बंटा रहे थे। रामवती गरम पानी से नहलाया गया। बड़े ओखद में जगली जड़ी-बूटी डालकर पानी को गरम किया गया। रामवती गरम पानी से स्नान कर तरोताजा हो जाती है। घर की साफ-सफाई, कपड़ों की धुलाई धोबी से करा लेते हैं। रामवती बच्चे को स्नान कराकर खुद नए कपड़े पहनती है एवं बच्चे को भी नए कपड़े पहनाती है। रामवती घर के देवता में अगरबत्ती जलाकर पूजा करती है। नारियल चढ़ाती है। संत कुरू घासीदास जी के चित्र पर फूल चढ़ाकर अगरबत्ती जलाकर पूजा करती है। रामवती कहती है – हे ! सतनाम, सतपुरुष साहिब, मेरे बच्चों को ठीक रखना। मेरा तो दूसरा जन्म हुआ है। भगवान अच्छा रखना। मेरे परिवार को सुखी रखना। जय सतनाम। रामवती सभी बड़े लोगों माँ, बाबूजी, सास, ससुर, बड़े पिताजी सबके चरण छूकर प्रणाम करती है। सभी से आशीर्वाद लेती है। मंगली, शांति के आँखों से आंसू निकल जाते हैं। शांतिबाई कहती है – बेटी (बहू) गाँव की सभी महिलाएं पहले कहती थीं कि तुम्हारी बहू अब बांझ हो गई है। एक लड़की पैदा करके कोख सूनी हो गई है। बहू मेरे वंश को चलाने के लिए बेटा देकर मेरे परिवार को तार दिए (मोक्ष कर दिए)। रामवती चरण छूकर आशीर्वाद लेकर चली जाती है। रामवती को बढ़िया शक्तिवर्धक पौष्टिक लड्डू, तिल गुड़, सोंठ, अलसी के लड्डू खिलाते हैं। छट्ठी में आए महिला पुरुषों को कांके पानी जड़ी-बूटी का पेरू पिलाया-खिलाया जाता है। लगभग पाँच सौ आदमियों को रामदास भोजन कराते हैं। गाँव, ससुराल से पचास से अधिक लोग आए रहते हैं। सभी लोग रामदास के भोजन की तारीफ करते हैं। पाली के व्यापारी वर्ग, अधिकारी वर्ग भोजन ग्रहण करके बधाई देते हैं। दोपहर चार बजे से मनोरंजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाता है। पण्डाल के मंच में रतनपुरिया भजन, पंडित रामदयाल तिवारी, रामपुरी गोस्वामी एवं साथियों का भजन होता है। श्रोतागण सुनकर मुग्ध हो जाते हैं। रतनपुर महामाई की जय...।

भजन –
ठाकुर भला बिराजे हो,
अजब विराजे महामाया हो माँ।

कृष्ण जन्म, बालकृष्ण का सुन्दर वर्णन करते हैं। सुलभ प्रसंग गाए जाते हैं। हजारों की संख्य में भीड़ में बहुत सराहे गए। पंडित जी को श्रीफल, शाल ओढ़ाकर थानेदार एक्का साहब ने सम्मानित किया। रामदास ने पाँच सौ इक्यावन रुपए भेंट दिए। एक घण्टे तक भजन संगीत चलता रहा। भजन के बाद में प्रसिद्ध पंथी नर्तक देवदास बंजारे एवं साथियों का आकर्षक नाच प्रस्तुत किया गया। जब देवदास बंजारे एवं साथियों ने खुला बदन, धोती सफेद जनेऊ पहनकर, पांव में घूंघरू, जब लाइन से मंदिर के पास ताललय के साथ नाचते जय सतनाम जय साहब गुरू बाबा क जय, मंच पर आए तो तालियों की गड़गड़ाहट से आकाश गूंज उठा।

पंथी गीत –
गगन मंदिर तोर बासा गुरू हे।
मोर गगन मंदिर तोर बासा।
निर्मल ज्ञान के प्रकाश।
गुरू मोर गगन मंदिर तोर बासा।
सत में ही धरती, सत में ही आकाश।
सत में गुरू बाबा संत खण्ड बाबा।
सत, सत अमृत वाणी, ज्ञान के प्रकाश।
निर्मल ज्ञान के प्रकाशा, गगन मंदिर तोर बासा।

पंथी गीत

लहराए तोर नाम के निशान पवन में अहो सतनाम।
कौन कौन नाम के खम्माला गड़ाए हो –
कौन-कौन रंग के झंडाला चढ़ाए हो।
चांद सूरज नाम के खम्माल गड़ाए हो।
सादा सा सफेद रंग के झंडा ला चढ़ाए हो।
तोर महिमा केअपार तो...
अबंरा घबरा पेड़ तरी धुनील रमाए हो।
गिरोदपुरम जोड़ा खम्माल गड़ाए हो।
अमृत कुंड हे महान....।।

पंथी गीत तेज गति से नृत्य को मांदर के रूप में नाचते देखना मनमोहक दृश्य था। पंथी गीत के साथ दर्शक लोग नाचने लगे थे। आनंद विभोर होकर सभी लोग देख रहे थे। पाली में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार द्वार पंथी गीत प्रस्तुत किया गया था। सभी लोगों मजा आ जाता है। देवदास बंजारे एवं साथियों को धोती, जनेऊ देकर सम्मानित करते हैं। साथ में आने-जाने के लिए किराए की राशि देता है। देवदास कासम्मान एस.डी.ओ.पी. साहब जवाहर सिंह द्वारा किया जाता है। देवदास को ईनाम बतौर पाँच हजार रुपए भी दर्शकगण देते हैं। बहुत ही अच्छा सफल आयोजन होता है। लगभग एक घण्टे ततक कार्यक्रम होता है। रामदास जोगी देवदास के साथ में पंथी नाचता है। रामदास पुराने पंथी पार्टी वाले थे। स्कूल के समय में पंथी नृत्य किए थे।

तीसरे क्रम में करमा ददरिया के कार्यक्रम रहता है। श्रीमती कुलवन्तिन एवं पंचराम मिरझा मांदर के थाप के साथ पांव में घुंघरू बांध कर आते हैं। सभी लोगों को नमस्कार ककर ददरिया प्रस्तुत करते हैं।

ददरिया –
बटकी मां बासी अउ चुटकी मा नुन।
मैं गावत दरिया तय ठाड़े-ठाड़े सुन।
पीपर के पाना डोलत नई ए रे।
मोर संगवारी हरिसाय है।
बोलत नई रा रे।
पानी रे आये पवन संग जाय।
आमा टोरे खाहूंच कहिके।
तय मोला दगा मा डारे, आहून कहिके।

मांदर के थाप में कुलवन्तिन बाई झूम के नाची। एक दूसरे को जोंग जोंग के ददरिया सुनाए मन को मोह लेते हैं। लोक कला, लोक गीत के अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किए गए।

अंत में दो आदिवासी करमा नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। समा बंध जाता है। कार्यक्रम के लिए पाली के निवासी रामदास को बधाई देते हैं। ऐसा आयोजन पहली बार पाली में हुआ था। सभी लोगों को भोजन कराकर रामदास बिदा कर देते हैं।

एक्का साहब बहुत खुश होते हैं। थाने परिसर में समारोह का माहौल था। दो दिन तक काफी चहचहाहट थी। रामदास के परिवार के सदस्यों को छोड़कर सभी मेहमान रात में अपने-अपने घर चले जाते हैं। छट्टी के भात एवं कार्यक्रम को देखकर गाँव के लोग बहुत मजा लेते हैं। झालरदास एवं आसकरण दास, पूरन सभी सामने के कुर्सी पर बैठकर देख रहे थे। रामदास पर बहुत गर्व करते हैं। झालर दास कहता है – बेटा मेरा नाम को ऊँचा कर दिया रे, आज तक समाज में किसी ने ऐसा खिलाया है न पिलाया है। न ऐसा अद्भुत कार्यक्रम कराया है। रामदास जोगी के सालों ततक पाली के लोग याद करेंगे। बिलासपुर से पधारे डॉ. विनय पाठक, श्री शिवप्रताप सावजी, डॉ. विनय सिन्हा जी, श्री सोमनाथ यादव, पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी, श्री पालेश्वर शर्मा, श्री गोविन्दराम मिरी, रामेश्वर कोसरिया सभी बड़े प्रसन्न मन से कार जीप में बैठकर रात में बिलासपुर आ जाते हैं। खिलावन प्रसाद दूसरे दिन रायपुर चला जाता है। सभी मेहमान मंगली बाई को वहीं छोड़कर चले जाते हैं।

Jemsbond
Silver Member
Posts: 436
Joined: 18 Dec 2014 12:09

Re: पछतावा

Unread post by Jemsbond » 20 Dec 2014 09:04

रामदास कई दिनों से सो नहीं पाया था। दिन भर सोता रहा। मात्र भोजन के लिए उठा था। रामवती कहती है – अप घोड़ बेचकर सो रहे हो। माधुरी कहती है – माँ और पापाजी ने बहुत मेहनत की थी। पूरा पाली गाँव एवं आसपास में बाबूजी का नाम प्रसिद्ध हो गया है। मुझे तो बहुत मजा आया। मैं तो हीरोइन बनकर ठुमक रही थी। सभी बच्चे मेरे पीछे-पीछे रहते थे। सभी दीदी, दीदी कहकर चिल्लाते थे। आज घर सूना लग रहा है। माधुरी नानी माँ से सभी काम सीख रही थी। जब तक नानी थी, तब तक माधुरी चहकती फिरती थी। मौज मस्ती किस्सा कहानी सुनतीथी। मंगली बाई एक से बढ़कर एक कथा सुनाती थी। रामवती बारह दिन के बाद ही घर से निकलती है। रामदास डॉ. गिरधर शर्मा से नामकरण के लिए संपर्क करता है। डॉ. शर्मा जन्मपत्री बनाते हैं। नाम चन्द्रशेखर रखता है। रामदास पंडित जी को 251/- रुपए देकर चले जाते हैं।

श्री एक्का साहब थाने में रामदास को आरश्रक भेजकर बुलवाता है। आरक्षक जगजीवन प्रसाद को कहता है कि पाँच मिनट में आ रहा हूं। रामदास थाने पहुंच करदरोगा साहब को नमस्ते करता है एवं पास की कुर्सी पर बैठ जाता है। दरोगा साहब कहते हैं – जोगी जी कुछ करो। जब अफसर नहीं बने थे तो अच्चा काम कर रहे थे। थाने का नाम हो रहा था। बहुत दिन हो गए कुछ धमाका करो। रामदास कहता है – सर, आप आदेश करें तो कुछ करता हूँ। दरोगा साहब को निर्देश देकर रामदास चला जाता है। रामदास कुछ काम करता रहता है। उसी समय अम्बिकापुर से एक मुखबिर का टेलीफोन आता है कि एक मारुति वैन में तीन करोड़ रुपए की चरस, हेरोइन, गांजा, भांग रायपुर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। वैन का रंग काला है। उत्तरप्रदेश सरकार का हो सकता है। रामदास के कान खड़े हो जाते हैं। रामदास एक चार का गार्ड लेकर सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर देता है। एक मारुति वैन रात को आठ बजे आती है। रामदास रुकवाता है, जांच करने पर कुछ नहीं मिलता है। वैन के एक-एक कलपुर्जे को देखता है, परन्तु कुछ भी नहीं मिलता है। रामदास निराश हो जाता है। तस्कर लोग बड़े चतुर होते हैं। गाड़ी बदल दिए होंगे। सपेद रंग की मारुति कार में रखकर माल ला रहे होंगे। कुछ देर के बाद मारुति आती है। रामदास कार रुकवाता है। परन्तु चालक नहीं रोकता। तेज गति से भागने लगता है। रामदास मोटरसाइकिल से भागने लगता है। वह तेज गति से कार का पीछा करता है। कुछ दूर जाने के बाद जंगल में गोलियां चलती हैं। रामदास गोलियों से बचकर चला रहा था और पीछा कर रहा था। रामदास अपने आरक्षक से टायर पर गोली चलाने के लिए कहता है। आरक्षक ने निशाना लगाकर गोली दागी। मारुति कार का टायर बस्ट हो जाता है। कार लड़खड़ाती हुई सड़क के किनारे साल के पेड़ से भिड़ जाती है। चालक और साथी कार से नीचे उतर कर घने जंगल में भाग जाते हैं। रामदास कुछ दूर तक पीछा करते हुए जाता है। तस्कर व चालक गोली दागते हुए घने जंगलों में भाग जाते हैं। रामदास मारुति कार से स्मेक, दस किलो चरस, पाँच किलो हेरोइन, पाँच किलो अफीम व 20 किलो गांजा जप्त कर एक ट्रक द्वारा थाने में ले आता है। थानेदार साहब को सूचना भिजवाता है। दरोगा झटपट कपड़े पहनकर आता है। रामदास जप्त सामग्री को बताता है। एक्का साहब रामदास को पकड़ने के लिए बधाई देता है। पकड़े गए चरस की कीमत पाँच करोड़ रुपए से अधिक थी। एक मुंशी को भेजकर ट्रेक्टर बुलाते हैं और मारुति कार को खींचकर थाना लाने को कहते हैं। मुंशी ट्रेक्टर से खींचकर मारुति कार को थाने में लाकर खड़ी कर देता है। मारुति कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। रामदास जप्ती की कार्यवाही कर मर्ग कायम कर लेता है। तस्करी का जुर्म कायम कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर लेता है। दूसरे दिन फोटो सहित माल जप्ती के साथ रामदास का फोटो नवभारत, दैनिक भास्कर के मुख्य पृष्ठ में पाँच करोड़ के मादक पदार्थ जप्ती के समाचार प्रकाशित होते हैं। थानेदार अपने वरिष्ठ अधिकारियों को टेलीफोन से सूचना दे देता है। अखबार पढ़कर बड़े पुलिस अधिकारी आईजी, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी घटनास्थल में मुआयना के लिए आ जाते हैं। केन्द्रीय आबकारी वभाग के अधीक्षक भी पाली थाना पहुंच जाते हैं। सभी का कहना था कि आज तक का सबसे बड़ा तस्करी का मामला पकड़ गया था। बारह बजे दिन को न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाता है। उपरोक्त सामग्री को जप्त कर केन्द्रीय आबकारी अधीक्षक बिलासपुर के सुपुर्द कर देता है। रामदास को सभी बधाई देते हैं। पुलिस विभाग को ऐसे कर्मचारी पर गर्व होता है। आईजी साहब पीठ थपथपा कर बधाई देते हैं। भारत सरकार सारी ईनाम राशि स्वीकृत वापस भेज देती है। 26 जनवरी में ईनाम राशि एवं पुलिस विभाग द्वारा स्म्मानित किया जाता है। रामदास खुशी से झूम जाता है। माननीय मंत्री जी के हाथों सम्मानित होता है। पुलिस ग्राउण्ड में रामदास जोगी सहायक निरीक्षक के कार्यों का बखान किया जाता है। रामदास को कई बार सम्मानित किय जा चुका है। आरआई बिलासपुर द्वारा जीवन वृतांत पढ़ा जाता है। पुलिस ग्राउण्ड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। ऐसे पुलिस अधिकारी पर पुलिस विभाग को गर्व है। सभी कर्मचारियों अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए। दूसरे दिन सभी अखबारों में प्रशंसा के समाचार छपते हैं। एक लाख रुपए के चेक को बैंक में जमा करा देता है। माधुरी रामवती समाचार पढ़कर बहुत खुश होती है। रामवती रामदास से कहती है कि बेबी बड़ी हो रही है। बिलासपुर में जमीन मकान बनाने के लिए खरीद लेते हैं। रामदास जहराभाठा, बिलासपुर में मैं चालीस बाई साठ चौबीस सौ वर्गफुट जमीन खरीद लेता हूं। मादक पदार्थ तस्करों द्वारा रामदास जोगी को जान से मारने एवं माधुरी का अपहरण कर लेने की धमकी देते हैं। रामदास और रामवती घबरा जाते हैं। थानेदार साहब बड़े अधिकारियों को जानकारी दे देता है। रामदास आईजी साहब से निवेदन करता है – सर मेरा तबादला कोरबा थाने में कर दिया जाए। रामदास का तबादला कोरबा सिटी कोतवाली में कर दिया जाता है। रामवती जल्दी सामान का पैकिंग कराने लगती है। रामदास दूसरे दिन कार्यमुक्त होकर कोरबा ज्वाइन करने चला जाता है। तबादला होने के बाद भी टेलीफोन से अपहरण करने की धमकी देते रहते हैं। थानेदार सशस्त्र गार्ड ड्यूटी में लगा देते हैं।

रामदास दूसरे दिन ज्वाइन करने कोरबा थाने पाली पाली से बस में बैठकर कोरबा पहुंच जाता है। थानेदार श्री कतलम साहब को अपनी उपस्थिति रिपोर्ट देता है। कतलम रामदास को एक खाली क्वार्टर आबंटितकर देता है। रामदास दो कोटवार लेकर कमरे की साफ-सफाई करता है। तीसरे दिन पूरा सामान ट्रक में भरकर कोरबा ले आते हैं। रामवती माधुरी को पास के कन्या शाला में कक्षा आठवीं में भर्ती करा देती है। कोरबा में माधुरी पढ़ने लगती है। रामदास जान बचाकर कोरबा आ गए थे। रामदास के अच्छे काम को कतलम साहब जानते थे। कतलम साहब साहब ने रामदास को कहा – यहां पर भी कुछ करके दिखाओ। थाना को ठीक करो। रामदास कहता है – सर, पाली थाने से जान बचाकर भाग कर आया हूँ। ईमानदारी से काम करने पर जान का खतरा बनता है। इसलिए सर, मैं भी अन्य अफसरों की तरह कार्य करूंगा। जरूर मैं थाने की कार्यपद्धति बदल दूंगा। कतलम साहब हमेशा रामदास को पीछे मोटर साइकिल में दौरे में साथ ले जाता था। रामवती कोरबा में खुश थी। क्योंकि पाली एक बड़ा गाँव था। रामदास भी सभी स्टाफ के साथ एडजस्ट कर न्याय कर रहे थे। इधर थाने के रिकॉर्ड को रामदास ठीक करवा देता है। रामवती कभी-कभी सिनेमा देखदेखने के नीहारिका टाकीज अथवा कोरबाटाकीज जाती थी। माधुरी को साथ लेकर मार्केट भी चली जाती है। चन्द्रशेखर एक बरस का हो जाता है। कोरबा थाने में रामदास ऐसे ही काट देता है। कतलम साहब रामदास से कहता है – यार, कुछ तो जौहर दिखाओ। रामदास पर जुनून सवार हो जाता है। रामदास कहता है – सर, एक दो दिन में जोरदार धमाका करूंगा। रामदास उधेड़बुन में इधर-उधर घूमने लगता है। रामदास को मालूम रहता है कि नकली शराब का कारखाना यहां चल रहा है। कतलम साहब से अनुमति लेकर एक बड़े नकली शराब बनाने के कारखाने में दिन में सशस्त्र सिपाही लेकर छापा मारता है। बड़ी-बड़ी कम्पनियों के लेबल चिपका कर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ में आती है। लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की नकली शराब जप्त करता है। शराब मानक स्तर से निम्न पाई गई। जहरीली शराब की हजारों बोतल पाई गई। शराब स्केण्डल का समाचार सभी अखबारों में छपता है। आबकारी विभाग के निकम्मेपनएवं जांबाज पुलिस अफसर की बड़ाई छापी जाती है। कतलम साहब रामदास का कार्यों से प्रसन्न हो जाते हैं। परन्तु नकली शराब काण्ड का प्रकरण बनाकर न्यायलय में चालान दर्शन सिंह के खिलाफ प्रस्तुत कर देता है। दर्शन सिंह उच्च न्यायालय से जमानत में छूटकर आता है। दर्शन सिंह अपने बदनामी एवं बरबादी के लिए रामदास को दोषी मानकर बदले की कार्यवाही करने की योजना बनाता है। थानेदार साहब को टेलीफोन से रामदास को जान से मारने की धमकी देता है। कतलम साहब टेलीफोन पर कह देता है कि तुझे जो कुछ करना है मेरे खिलाफ कर। दर्शन सिंह रामदास ने मेरे आदेशों का पालन किया है। यदि करना है तो मेरे खिलाफ करो। दर्शन सिंह रामदास के पीछे आदमी लगा देता है। सुपारी देकर बांदा से अपराधी बुला लेता है। रामदास भी सतर्क हो जाता है।कतलम साहब कहीं आने-जाने नहीं नहीं देता। हमेशा अपने साथ रखता है। कतलम साहब अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे देता है। कतलम थानेदार एवं रामदास बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे। सभी अधिकारियों के बीच में रामदास के ऊपर सुपारी वाले बदमास राममिलन देशी कट्टे से गोली दाग देता है, किन्तु निशाना नहीं लग पाता है। बदमाश स्कूटर से भागने में सफल हो जाता है। उधर थानेदार जान से मारने, गोली चलाने के जुर्म में दर्शन सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लेता है। रामदास डर जाता है। रामवती इस घटना से रामदास से भारी नाराज हो जाती है। रामवती के बार-बार समझाने पर भी महीं मानता। कभी ईमानदास, साहसी और पराक्रमी व्यक्ति चुप नहीं बैठ सकता। रामवती थानेदार साहब के पास जाती है। रामदास के स्थानांतरण कराने का निवेदन करती है। कतलम साहब समझाता है – डरने की कोई बात नहीं है। रामवती कहती है – सर, सभी हमारे परिवार की जान के दुश्मन बन गए हैं। अपरादी बदले की भावना से वार कर रहे हैं। कतलम पूरा आश्वासन देता है कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रामवती निराश और उदास । रामदास घर में चन्द्रशेखर को खिलाता रहता है। थानेदार कतलम दर्शन सिंह को कोतवाली में बुलवाता है। परन्तु दर्शन सिंह नहीं आता। चार सशस्त्र सिपाही भेजकर गिरफ्तार कर लेता है। थाने के लॉकअप में बंद कर देता है। दर्शन सिंह से सारी जानकारी लेता है कि आपने गोली क्यों चलवाई ? दर्शन सिहं इंकार करता है। कतलम एक थप्पड़ गाल में रसीद करता है। फिर आरक्षकों को निर्देश देता है कि मारो साले को। बड़ा ईमानदार बनता है। पुलिस विभाग पर गोली चलवाता है। जितने सिपाही होते हैं वे सभी लात, घूंसों से उसकी खूब पिटाई करते हैं। दर्शन सिंह लात का भूत था, बातों से नहीं मनता कहावत ठीक लगी। अपना जुर्म कर लेता है। थानेदार एफआईआर दर्ज कर चालान बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर देता है। न्यायाधीश खूंखार अपराधी मानकर बिलासपुर सेंट्रल जेल भेज देता है। उच्च न्यायलय से जमानत पर छूट कर आता है। परन्त दर्शन सिंह झट मान जाता है और कतलम साहब थानेदार के साथ समझौता कर लेता है, फिर धीरे से अपना पुराना धंधा शुरू कर लेता है। इधर रामदास भी स्वतंत्र रूप से निडर होकर काम करने लगता है। पुलिस विभाग में रामदास का नाम बड़े गर्व के साथ लेते थे। रामदास पहले जैसा साहसिक काम करने लगा। उधर रामवती माधुरी की पढ़ाई में ध्यान देने लगी। माधुरी कक्षा आठवीं प्रथम श्रेणी में पास हो जाती है। रामदास माधुरी को आगे बिलासपुर में होस्टल में रखकर पढ़ाने की तैयारी करता है।

Post Reply